यातायात प्रभारी की टीम द्वारा सैकड़ो आटो की अतिरिक्त सीटों को हटवाया गया

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर / यातायात नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान एवं आटो में लगी अतिरिक्त सीट हटाओ अभियान जा रहा है। आपको बताते चलें वरिष्ठ अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश अनुसार इटावा जनपद में यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह एवं उनकी समस्त टीम द्वारा आटो को लेकर ड्राइवर के बगल में जो की अतिरिक्त सीट लगाकर ज्यादा से ज्यादा सवारियों को बैठने हेतु ऑटो वालों ने लगवाई की जा रही है जो की मानक के अनुसार गलत है जिसको इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सभी ऑटो से सीटों को हटाया जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटना जनहानि ना हो सके।

आपको बताते चलें यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह की टीम द्वारा शास्त्री चौराहे पर टीएस आई भारत कुमार द्वारा अतिरिक्त सेट हटाओ अभियान चलाया गया शास्त्री चौराहे पर यह अभियान के तहत भारी मात्रा में आटो को रोक कर सीटों को हटाया गया अथवा सख्त हिदायत देकर बताया गया कि अगर लगे हुए फ्रेम को नहीं कटवाया गया अथवा दूसरी बार अगर कोई सवारी बैठी हुई दिखाई देती है तो आटो का चालान भी किया जाएगा अथवा सीज भी की जा सकती है इटावा न्यूज़ वाणी दैनिक समाचार पत्र की टीम द्वारा यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह से वार्ता करने पर प्रभारी ने बताया यह अभियान की कोई भी सीमा नहीं है अथवा यह अभियान चलाकर आटो मैं लगी हुई सीटों को हमेशा के लिए समाप्त किया जाएगा जिससे सवारी के साथ किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो सके क्योंकि इस अतिरिक्त सीट मानक अनुसार गलत है।

प्रभारी ने यह भी बताया अगर कोई भी जैसे की तीन पहिया चार पहिया वहां ऑन रोड होगा वही रोड पर चल सकेगा ऑफ रोड वाला वाहन रोड पर दिखाई नहीं देगा अगर दिखाई देता है तो एमबी एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी अथवा दो पहिया वाहन को लेकर 18 वर्ष से कम आयु के लोग वहां को नहीं चला सकते इसके अलावा दो पहिया वाहन स्वामी हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो चालान किया जाएगा किसी भी सूरत में उसे वहां स्वामी को बिना चालान करें छोड़ नहीं जाएगा । यातायात पुलिस दो पहिया एवं चार पहिया वाहन स्वामियों को जागरूकता अभियान के तहत पुष्प देकर यातायात का पाठ पढ़ा रही है लेकिन अगर वाहन स्वामी मानकों के विरुद्ध गाड़ी को ड्राइव करता है तो कार्रवाई की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.