संसार में 80 लाख लोग प्रतिवर्ष केवल तम्बाकू से मरते हैं – डॉ. अशोक
हरियाणा/हिसार (गरिमा) : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार साहब के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल चलाकर गांव गांव तक नशा मुक्ति का सन्देश दे रहे हैं। इस कड़ी में आज हरियाणा राज्य परिवहन कुरुक्षेत्र में चालक प्रशिक्षणार्थियों के साथ नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 363 वां जागरूकता कार्यक्रम किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने चालक प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की लत मौत का खत है। नशा आरम्भ में मनुष्य को अच्छा लगता है लेकिन एक दो बार लेने के पश्चात वह इसका आदि हो जाता है। मनुष्य नशा छोड़ना चाहता है लेकिन नशा उसके रक्त में समाहित होकर उसके जीवन की आवश्यकता बन जाता है। पहले तो व्यक्ति नशा शौक में लेता है। कभी किसी के कहने पर, ब्याह शादी में, जन्मदिन और अन्य अवसरों पर बिना किसी रुपया के दिए अर्थात निशुल्क। धीरे धीरे उसको नशे की लत लग जाती है। व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है लेकिन नशा व्यक्ति को नहीं छोड़ता। यह एक बहुत ही गंभीर समस्या है। उन्होंने प्रतिबंधित नशे से लेकर शराब और तम्बाकू के नशे पर खुलकर चर्चा की और सिद्ध किया कि नशा कोई भी अच्छा नहीं है। उन्होंने बताया कि पूरे संसार में केवल और केवल धूम्रपान और तंबाकू से मरने वालों की औसतन संख्या 80 लाख प्रतिवर्ष है और हमारे भारत में प्रतिवर्ष मरने वाले लोगों की संख्या 19 लाख है। नशा कोई भी मनुष्य के लिए अच्छा नहीं है। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।