गिनती होने से पहले उकलाना जीत का जश्न दिख रहा
हरियाणा/हिसार (गरिमा) : हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना 8 अक्टूबर को होने जा रही है लेकिन उकलाना में कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल के आवास पर मतगणना होने से पहले जीत का जश्न मनना शुरू हो चुका है और नरेश सेलवाल के समर्थक मिठाइयां लेकर उनके आवास पर बधाई देने पहुंचने लगे हुए हैं। हरियाणा प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए हैं और मतों की गणना 8 अक्टूबर को होनी है। उकलाना विधानसभा के मतों की गणना हिसार में 8 अक्टूबर को सुबह से शुरू होगी लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल की जीत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक इतने उत्साहित और निश्चित नजर आ रहे हैं कि आज सुबह से ही नरेश सेलवाल को बधाई देने के लिए उनके आवास पर तांता लगा हुआ है। लोग मिठाइयां लेकर नरेश सेलवाल को एडवांस में जीत की बधाई देने पहुंच रहे हैं। नरेश सेलवाल के आवास पर खूब मिठाइयां बांटी जा रही है। नरेश सेलवाल भी जीत को लेकर निश्चित है और उनके आवास पर बधाई देने पहुंच रहे लोगों को खुद हाथों से मिठाई खिला रहे हैं। चुनाव में समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए उनका धन्यवाद भी करते नजर आ रहे हैं। उकलाना हलके में हुए अब तक के चार चुनाव में यह पहली बार हो रहा है जब मतगणना होने से पहले ही किसी द्वारा जीत की खुशी मनाई जा रही है और मिठाइयां बांटी जा रही है। नरेश सेलवाल का कहना है कि यह चुनाव हार जीत के लिए नहीं बल्कि एक बड़े मार्जन के लिए था और उकलाना हलके की जनता ने खुद ये चुनाव लड़ा था। इस कारण हार जीत की बात से जनता दूर जाकर लीड की बात कर रही थी और आज यह सिद्ध हुए हो गया कि उकलाना हलके के 36 बिरादरियों के लोग मतगणना शुरू होने से पहले ही उनके आवास पर बधाइयां देने के लिए पहुंच रहे हैं। नरेश सेलवाल ने उकलाना हलके की जनता का इसके लिए धन्यवाद किया और कहा कि इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा। वहीं नरेश सेलवाल के समर्थक मिठाई लेकर पहुंच रहे हैं और एक दूसरे को खुशियां भी सांझा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है।