क्षत्रिय महासभा की मासिक बैठक संपन्न 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) की अध्यक्षता में मासिक बैठक पंचवटी आश्रम कार्यालय (साहब तालाब के सामने) जेल रोड बांदा में सम्पन्न हुई, बैठक शुरू होने के पूर्व भगवान राम ,वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया, तत्पश्चात् परिचय की श्रंखला के साथ बैठक की शुरुआत हुई।

बैठक में आएं क्षत्रिय बन्धुओं ने अपने अपने विचार रखे, महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा हुई,प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु समर्पण निधि संकलन पर विशेष जोर दिया गया।

महासभा के कार्यो को गति प्रदान एवं मजबूत करने हेतु समय समय पर विस्तार होने चाहिए, विस्तार के तहत मासिक बैठक में आज श्री पी के सिंह (से०नि यातायात निरीक्षक रेलवे) जी को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा का “प्रचार प्रसार प्रमुख (मीडिया प्रभारी)” का दायित्व दिया, अध्यक्ष जी द्वारा नियुक्ति का प्रमाण पत्र दिया गया, साथ ही महासभा की परंपरा है कि क्षत्रिय समाज का कोई भी प्रतिभा जिस क्षेत्र में निकलतीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा ऐसे होनहारों को सम्मानित करती हैं, इसी सम्मान के क्रम में, श्रीं प्रेम सिंह (से०नि० स्टेशन मास्टर) जी के पुत्र श्री दिव्यांशु सिंह का चयन ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हुआ है,श्री दिव्यांशु लेखपाल के पद पर कार्यरत है, बहुत खुशी की बात है, महासभा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

बैठक का संचालन महासभा के महासचिव शान्ति भूषण सिंह गौतम जी ने किया एवं धन्यवाद और आभार महासभा के अध्यक्ष श्री राम सिंह कछवाह जी ने किया।

मासिक बैठक में श्री राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) अध्यक्ष, श्री धीरेन्द्र सिंह गौर (कोषाध्यक्ष) पिपरहरी, श्री पी के सिंह (से०नि यातायात निरीक्षक रेलवे) मीडिया प्रभारी, श्री प्रेम सिंह (से०नि० स्टेशन मास्टर), श्री कुंवर बहादुर सिंह परिहार (उपाध्यक्ष),श्री राम नरेश सिंह कछवाह (उपाध्यक्ष), श्री रामनरेश सिंह चौहान, श्री रणजीत सिंह(उपाध्यक्ष), श्री राम जियावन सिंह गौतम, श्री बालेन्द्र सिंह गौतम (उपाध्यक्ष),श्री शिव मोहन सिंह (महोखर), श्री शिव शरण सिंह सेंगर,श्री दिनेश बाबू सिंह (पचनेही), श्री अटल सिंह परिहार, श्री दिव्यांशु सिंह, श्री योगेन्द्र सिंह गौर (सैमरी, पूर्व सैनिक), श्री बलबीर सिंह, शान्ति भूषण सिंह गौतम (पचनेही) महासचिव, श्री रोहित सिंह कछवाह, श्री धनंजय सिंह उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.