बांदा से 51 चित्रकूट से 4, महोबा से 13 हमीरपुर जिले से 17 हज यात्री चयनित

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पवित्र हज यात्रा 2025 हेतु फॉर्म भरने की आखिरी तारीख हज कमेटी ऑफ़ इंडिया (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा 30 सितंबर निर्धारित की गई थी, जिसके बाद 7 अक्टूबर को पूरे भारत के सभी प्रदेश के हज यात्रियों की लॉटरी निकाली गई,

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया के मेंबर व प्राइवेट हज उमराह समिति के सदस्य हाजी आरिफ खान ने बताया बांदा जनपद के सभी 51 हज यात्री चयनित हुए, साथ ही हमीरपुर जनपद से 17 चित्रकूट जनपद से 4, महोबा जनपद से 13 हज यात्रियों का चयन किया गया, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 8652 हज यात्री हैं जिनकी फ्लाइट दिल्ली से है, तथा लखनऊ से 6797 हज यात्री हैं, इस तरह हज कमिटी आफ इंडिया को कोटे से कम आवेदन आने पर सभी का चयन किया गया तथा 16000 सीटे हज कमेटी आफ इंडिया को उत्तर प्रदेश हज कमेटी द्वारा वापस की जाएगी, सर्वाधिक आवेदन मुरादाबाद जनपद से प्राप्त हुए इसकी संख्या 1757 है और सबसे कम आवेदन चित्रकूट जनपद से प्राप्त हुए जिनकी संख्या 4 है, कुल हज यात्री उत्तर प्रदेश से 15457 है, गर्भवती महिलाओं के हज में जाने पर रोक होगी तथा पहली किस्त ₹130,300/- रहेगी जबकि पिछले वर्ष यह किस्त ₹81,800 थी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.