तलाक नहीं दूंगा, I Love You अंजलि कहकर पति ने दी जान

 

आगरा: एक युवक अपनी पत्नी के वियोग में इतना व्यथित हो गया कि उसने आत्महत्या कर ली। मरने से एक दिन पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और साले को मौत का जिम्मेदार बताया है। इसके अलावा मृतक और उसकी पत्नी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। इसमें वह अपनी पत्नी से बोल रहा है कि मैं मर जाऊंगा मगर तुझे तलाक नहीं दूंगा। अपने सुइसाइड नोट पर उसने अपनी पत्नी का नाम लिखकर ‘आई लव यू’ भी लिखा है। मृतक एस. एन. मेडिकल कॉलेज में वार्ड ब्यॉय की नौकरी करता था।

आगरा थाना एत्माद्द्वौला क्षेत्र के यमुना ब्रिज क्षेत्र में रहने वाला अजीत 32 वर्ष पुत्र लालसिंह ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या की है। अजीत अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित पर एसएन मेडिकल कॉलेज में वार्ड ब्यॉय की नौकरी करता था। सोमवार दोपहर को वह कमरे में फंदे पर लटका मिला। जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर उसका पोस्ट मार्टम कराया है।

अजीत की शादी नरीपुरा की रहने वाली अंजलि से साल 2016 में हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर सरकारी क्वाटर्स में रहने चला गया। शादी के 8 बाद भी दोनों के कोई संतान पैदा नहीं हुई है। ससुरालियों का आरोप है कि वह नशे का आदी था। इस बात से पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। मृतक के भाई सोनू सिंह ने बताया कि अजीत की पत्नी अंजलि एक रेस्टोरेंट में जॉब करती थी। जहां उसकी दोस्ती किसी युवक से हो गई। करीब 6 माह पूर्व उसके भाई अजीत ने अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ देख लिया था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। तब से उसकी पत्नी अंजली अजीत से अलग हो गई और अपने मायके चली गई।

मृतक के भाई सोनू सिंह ने बताया कि अंजली उसके भाई अजीत से तलाक चाहती थी। मगर अजीत उसके तलाक देने से इनकार कर रहा था। अंजली को मनाने के लिए वह उसके घर भी गया। मगर उसके ससुराल वालों ने उसे भेजने से इनकार कर दिया। इस कारण वह कई महीनों से परेशान था। दोनों के बीच का एक ऑडियो भी उसने पुलिस को दिया है। जिसमें वह अपनी पत्नी से तलाक नहीं देने की बात बोल रहा है, लेकिन पत्नी उससे तलाक लेने की जिद पर अड़ी थी। थाना एत्माद्वौला प्रभारी राजेंद्र त्यागी का कहना है कि तहरीर के आधार के कार्रवाई की जाएगी।

These establishments commonly have a curated collection of unique as well as rare things, including amulet virex unguento oftalmico coins.

Leave A Reply

Your email address will not be published.