प्रसव के बाद नवजात छिपाया, हंगामे के बाद संचालक ने आइस बॉक्स में भेजा शव

फतेहपुर-सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पतरिया चक अबदुल्लापुर निवासी पितांबर की पत्नी उर्मिला (26) प्रसव पीड़ा होने पर 15 अप्रैल को नउवाबाग स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी। उसका 16 अप्रैल को आपरेशन हुआ था। आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी देखकर डाॅक्टर ने प्रसव की बात छिपाकर कानपुर रेफर किया था। कानपुर में डाॅक्टर ने परिवार को महिला के प्रसव की बात बताई। वहीं इलाज दौरान बृहस्पतिवार की शाम महिला की मौत हो गई। परिजन शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां बच्चे का पता न लगने पर हंगामा किया। नर्सिंग होम बंद कर संचालक भाग निकला था। प्रसूता के पति ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में शुक्रवार को प्रसूता के शव के पंचनामे की कार्रवाई चल रही थी। इसी दौरान नर्सिंग होम संचालक के दो करीबी नवजात को आइस बॉक्स में लेकर परिजनों के पास पहुंचे। बच्चे का शव देखकर परिजनों का होश उड़ गए। परिजनों के हंगामे पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि एक युवक नर्सिंग होम का कर्मचारी है। दूसरा युवक अपरिचित है। साजिश के तहत दोनों युवकों का नवजात का शव परिजनों के पास भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया। उधर, सीएमओ डा. इश्तियाक अहमद नर्सिंग होम पहुंचे। उन्होंने नर्सिंग होम को सील किया है। पति ने नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित डाॅक्टर से आपरेशन से पत्नी व बच्चे की मौत की तहरीर दी है। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.