पत्रकार संगठनों ने गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को बलिदान दिवस पर पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया गया।
रविवार को फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थी स्मारक में गणेश शंकर विद्यार्थी जी का बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाया गया और विद्यार्थी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थी जी ने क्रान्तिकारी पत्रकारिता से स्वाधीनता आन्दोलन को गति देने का काम किया था और जो लिखा उसके लिए संघर्ष किया। प्रताप के माध्यम से भारतियों की मुक्ति का पक्ष लिया। देश भक्ति में अपने प्राणों की कुर्बानी देकर अमर हो गये। जिले में पत्रकार भवन बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्रवण श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, गोविन्द दुबे, सीपी सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, महेश सिंह, हरीश शुक्ला, विनोद मिश्रा, दिलीप सिंह, रजोल दीक्षित, वीरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया,नफीस जाफ़री, राजेश सिंह भदौरिया, कुलदीप जैन, राहुल त्रिवेदी, सकील सिद्दकी, अफसर सिद्दकी, सुहैब खान, दीपू मौर्य, रमेश चन्द्र यादव आदि पत्रकार व छायाकार मौजूद रहे। इसी तरह जिला पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया की अगुवाई मे तमाम पत्रकारों ने प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन कर स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उनकी निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक पत्रकारिता के उनके बलिदानी संघर्ष को याद किया और पत्रकारिता के लिए किये गये उनके संघर्ष से पे्रेरणा लेकर पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों को अपने व्यवहार मे अपनाकर पत्रकारिता की प्रतिष्ठा को पुर्नस्थापित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डा0 सुहैल अहमद सिद्दकी, वशीम अख्तर, बृजेश मिश्रा, देवन्द्र वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, विक्टर रावत, आशीष दीक्षित, राहत अली, नफीस जाफरी, जतिन द्विवेदी आदि मौजूद रहे। वहीं जिला पत्रकार संघ रजि0 के बैनर तले पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस मनाया गया। जिले के पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा कि धन्य है फतेहपुर की धरती जहां विधार्थी जी जैसी हस्ती का जन्म हुआ और देश के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनसे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला पत्रकार संघ रजि0 के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के नेतृत्व में पत्रकारों ने विद्यार्थी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण उनको नमन किया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जी हम सबके लिए आदर्श हैं। उनसे प्रेरणा लेकर समाज के सरोकार की तरह अपने कार्य को निरन्तर करते रहना चाहिए विद्यार्थी जी को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला पत्रकार संघ रजि0 के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने क्रान्तिकारी पत्रकारिता से स्वाधीनता आन्दोलन को गति देने का काम किया था। उन्होंने जो लिखा उसके लिए संघर्ष किया और 25 मार्च 1931 को अपने प्राणों की कुर्बानी देकर अमर हो गये। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार पार्शनाथ त्रिपाठी, सत्य प्रकाश आजाद, मक़सूद शीबू, सुरेन्द्र पाठक, अब्दुल बारी खान, अभिलाष दीक्षित, सागर पाटिल, आरबी चतुर्वेदी, धीरू श्रीवास्तव, अरूण कुमार, पंकज मौर्या आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.