जाति-धर्म के आधार पर हो रहे योगी सरकार मे एनकाउन्टर- नरेश उत्तम

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि योगी सरकार जाति धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगों का फर्जी एनकाउन्टर करा रही है जिससे लोगों मे भय है।
रविवार को निजी कार्यक्रम मे जनपद आये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश मे योगी सरकार जाति धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगों का फर्जी एनकाउन्टर करा रही है जिससे लोगों मे भय व्याप्त है इस सरकार मे अपराध का ग्राफ बढ़ा है। श्री पटेल ने कहा कि हाल ही मे हुए राज्यसभा चुनाव मे कहा कि फूलपुर और गोरखपुर सीट हारने के बाद भाजपा ने अपने 9 प्रत्याशी उतार कर सरकारी मशीनरी को लगाकर चुनाव जीता है। उन्होनें कहा कि भाजपा अखिलेश व मायावती के गठबन्धन से डर गयी है और 2019 का चुनाव भी सपा बसपा मिलकर लड़ेगी। वहीं उन्होनें योगी सरकार मे गठबंधन से बने कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर के बारे मे कहा कि जब सरकार का कैबिनेट मंत्री ही लगातार सवाल उठा रहे हैं तो इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होनें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा अखिलेश यादव के बारे मे दिये गये बयान पर कहा कि अखिलेश जितनी इज्जत अपने पिता की करते हैं केशव मौर्या उतनी नही करते। वहीं उन्होनें योगी के एक साल के कार्यकाल मे कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार एक साल मे पूरी तरह से फ्लाप रही। पूरे वर्ष अराजकता का माहौल कायम रहा, लोग बीजेपी सरकार से परेशान हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, पूर्व सांसद राकेश सचान, डा0 अशोक पटेल, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, हाजी रजा, हाजी रफी अहमद, वन्दना राकेश शुक्ला, राफे राना, नफीसउद्दीन, जिला महासचिव मोईन खां, विपिन सिंह यादव, चैधरी मंजर यार, रीता प्रजापति, केतकी सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.