फतेहपुर-यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा 9 मार्च को खत्म हुई थी और कॉपी के मूल्यांकन का काम 30 मार्च को पूरा हुआ था। इस बार परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द आ रहा है। जिसको लेकर परीक्षार्थियों की धड़कन बढ़ी हुई है। पिछले साल जिले का नाम टॉप टेन में शामिल रहा है। जिले में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। जिले की दीपिका सोनकर को दूसरा स्थान मिला है। वहीं रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्रों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। जिले में इस बार हाई स्कूल में 117 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा कराई गई थी। जिसमें 38 हजार 182 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था। हाईस्कूल में 18,617 हजार के ऊपर लड़कियों परीक्षा में शामिल रहीं और 19426 हजार के करीब लड़कों अन्य ने परीक्षा दिया था।