हारजीत मोटरसाइकल में रहता है-कुलदीप
हरियाणा/हिसार (गरिमा) : पूर्व अल्पसंख्यक अल्पमत बिश्नोई एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने आदमपुर आवास पर कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात की और कार्यकारिणी सदस्यों पर चर्चा की। बदाम बिश्नोई ने कहा कि कुछ राजस्थानी मंडी और आदमपुर से उम्मीदों के मुताबिक कम मत मिलते हैं, इसी वजह से कुछ बातचीत के अंतर से चुनाव नहीं जीत पाते। उन्होंने कार्यकलापों से कहा कि मोह होने की जरूरत नहीं है। चुनाव में हार-जीत मोटरबाइक रहती है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है और आदमपुर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी। हमने हमेशा से आदमपुर को परिवार माना है और आगे भी परिवार की तरह ही आदमपुर की सेवा करते रहेंगे। ग्रैंड बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर की जनता का हर आदेश सर मनोहर है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हल्के के मेरे परिवार के लोगों और सभी कार्यकर्ताओं का मैं मित्र बनकर इस चुनाव में जी तोड़ मेहनत करूंगा। चुनाव में हार-जीत बनी रहती है। आपकी सेवा के लिए मुझे किसी पैड की आवश्यकता नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले 56 साल पहले भी एक परिवार की तरह आदमपुर की सेवा करता था। उन्होंने चन्द्रप्रकाश को बधाई देते हुए कहा कि आदमपुर के हमारे परिवार ने जो अपनी बात रखी है, वे उन पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि कार्यकलापों से दिन-रात की मेहनत की जाती है, जिसके लिए वे अपने गंतव्य हैं।