अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सौजन्य से स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता हुई संपन्न

 

(न्यूज वाणी/अजय प्रताप चौहान) अलीगढ़ । एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सौजन्य से स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई।। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश स्केट खो-खो संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अध्यक्ष विवेक बंसल ने कहा स्केटिंग खेल एक रोमांचकारी खेल है । एक कुशल खिलाड़ी को कभी भी हार से निराश नहीं होनी चाहिए। हार से खिलाड़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। स्केटिंग खेल से खिलाड़ी हमेशा ऊर्जावान रहता है। एक कुशल खिलाड़ी अनुशासित रहकर हर क्षेत्र में सफलता का झंडा लहराता है। विवेक बंसल ने कहा अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी हमेशा प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करते रहे हैं। मुख्य अतिथि विवेक बंसल का स्वागत स्केटिंग सचिव प्रदीप रावत ने किया। प्रदीप रावत ने बताया शिमला में होने जा रही नवंबर माह नेशनल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन के लिए अलीगढ़ में स्केटिंग की तीन सीरीज में प्रतियोगिता कराई जाएगी। जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छे स्तर का होगा उनका चयन शिमला चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। स्केटिंग टाइम ट्रायल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में विभिन्न आयु में प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया।

प्रतियोगिता के समय ,रिंकू दिक्षित, राहुल भाटी, राशिद खान प्रियंका गुरनानी अनुराग जादोन, चेतन शर्मा साधना सिंह, माधुरी का विशेष सहयोग रहा है। *टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कल्याणी और बालक वर्ग में हिमांशु धनगर चैंपियन रहे हैं*।प्रतियोगिता का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया। प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग ग्रुप में और अलग-अलग क्वार्ट्ज और इनलाइन स्केट्स में प्रथमआए खिला़ड़ी हिमांशु धनगर, मोहम्मद मुस्तफा खान, सुमित कुमार ,अवनीत यादव, तनिक दीक्षित ,हिमांशु धनगर , ,आदित्य ठाकुर, योग कुमार,हर्ष गुप्ता, मोहम्मद यूसुफ खान, निहित ठाकुर, रियांश कुमार, प्रणव वार्ष्णेय ,हितांश कुमार विधान प्रताप सिंह, आदित्य बंसल , रेयांश हरियाणा,बालिका वर्ग में कल्याणी, शिव जादौन,दिव्यांशी अग्रवाल,, हर्षिता राठौर , काव्या शर्मा प्रथम रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.