अलग-अलग 05 मामलों में कुल 07 अभियुक्तों को 14000/ रुपये के जुर्माने से कराया गया दण्डित

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन कन्विक्शन के तहत कड़ी सजा दिलाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में अलग-अलग 05 मामलों में कुल 07 अभियुक्तों को 14000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया जिनका विवरण निम्न है-

अभियोग-

1. थाना जसपुरा पर पंजीकृत अभियोग 163/09 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त विनोद उर्फ सकुनी पुत्र वीरेन्द्र निवासी गाजीपुर थाना जसपुरा जनपद बांदा को जेल में बिताई गई अवधि की सजा व 2000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।

2. थाना जसपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-07/04 धारा 323/504/506 भादवि के 03 अभियुक्तों 1-सूरजबली पुत्र भदइयां, 2-रमेश व 3-विनोद पुत्रगण सूरजबली निवासीगण नर्जिता थाना जसपुरा जनपद बांदा को 1500-1500 रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।

3. थाना जसपुरा पर पंजीकृत अभियोग- 88/08 धारा 323/325/504/506 भादवि के अभियुक्त शम्भू सिंह उर्फ रामेश्वर पुत्र भगवानदीन निवासी जसपुरा थाना जसपुरा जनपद बांदा को 500/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।

4. थाना बिसण्डा पर पंजीकृत अभियोग- 38/99 धारा 324/504 भादवि के अभियुक्त चिरंगू पुत्र बच्चा कहार निवासी कस्बा व थाना बिसण्डा जनपद बांदा को 6000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।

5. थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग- 42/98 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त जीतू पुत्र सुदीन लोधी निवासी फूंटा कुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा को 1000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.