ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जनता दल यूनाइटेड महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने ग्रामीणों की गंभीर समस्याओं को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा ज्ञापन। तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र जिले का वह हिस्सा जो इस देश को प्रधानमंत्री दे चुका है । तथा वर्तमान में श्री रामकेश निषाद उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री हैं जो तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं और इस क्षेत्र ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बनाने का काम किया है यह निषाद बाहुल्य इलाका और यहां की आवाम विधायक से लेकर सासंद तथा समाजवादी पार्टी के लिए राष्ट्रीय महासचिव तक श्री विशंभर निषाद को पहुंचा चुकी है लेकिन बेहद शर्म की बात यह है कि बांदा मंडल मुख्यालय से लगा हुआ यह क्षेत्र दर्दा ग्राम पंचायत कनवारा मजरा ब्रह्माडेरा छावनी डेरा आदि जगहों में आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित है मजरो का यह हाल है कि यहां बस्ती के अंदर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है जिससे जलभराव रहता है परिणाम स्वरुप 15 , 20 परिवारों के मकान गिर गए उन परिवारों के पास आशियाना नहीं बचा आवासों की जांच सूची बनाई गई उसमें गरीब मजलूमों को वंचित रखा गया तथा शौचालय से भी वंचित है पीड़ित परिवार अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक गए शिक्षा, स्वास्थ्य ,बिजली ,पानी आदि की हालत खस्ताहाल है इलाके में घूम कर देखने से प्रतीत होता है कि यह कोई आदिवासी इलाका है ।
क्षेत्र की तमाम आवाम की तरफ से शालिनी सिंह पटेल ने सीएम को भेजे गए ज्ञापन में मांग कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए कोई ठोस रणनीति बनाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर मूलभूत समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराए जाने का निर्देश जिला प्रशासन बांदा को निर्गत करने का कष्ट कर देंगे तो क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी
इस मौके पर सुशीला देवी वर्मा, सन्नी देवी, कमला,राजरानी, राजूलिया, माया ,लीला, सुमित कुमारी बिट्टन राजकुमारी, बिंदी , लक्ष्मीनिया, लीलावती, चंपा , करीब दो सैकड़ा महिलाओं की उपस्थिति रहीं ।