रोडवेज बस की स्टेयरिंग हुई जाम, खड़े टैंकर से टकराई,10 सवारियां घायल

कानपुर देहात- उरई डिपो की बस सवारियां लेकर कानपुर से उरई जा रही थी। बस में करीब 25 लोग सवार थे। बारा टोल प्लाजा पार करने के बाद जैसे ही बस बारा गांव के पास एक कोल्डस्टोरेज के सामने पहुंची। अचानक से चालक ने संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे खड़े टैंकर से जा टकराई। हादसे में चालक सुनील कुमार सचान निवासी गोपालपुर थाना घाटमपुर, परिचालक भैरव समेत रूबी बानो (45) पत्नी फैयाज खान निवासी मछरिया कानपुर, उनका बेटा हमजा (10), आकाश (20) पुत्र रामशंकर निवासी हलधरपुर भोगनीपुर, ब्रजनाथ (60) निवासी बीजापुर जालौन, नीराज पांडेय (26) निवासी दुंदवा फतेहपुर, राशिद (26) पुत्र हामिद अंसारी निवासी मऊरानीपुर झांसी, शहबीन बेगम (50) निवासी अफसरिया कानपुर देहात, सुनील कुमार (33) निवासी भरगवान हमीपुर घायल हो गए। घायल चालक ने बताया कि स्टेरिंग का पंप खराब था। क्लच से पैर हटाते ही स्टयिरिंग जाम हो रही थी। हादसे के वक्त बस की रफ्तार भी 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से थी। अचानक से स्टेयरिंग जाम होने पर हादसा हुआ। इधर दुर्घटना की जानकारी पर सीएमओ डॉ. एके सिंह घायलों की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.