आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्या को लेकर शालिनी ने सीएम को भेजा ज्ञापन 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जनता दल यूनाइटेड महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के द्वारा भेजा सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में नेत्री ने बताया कि बांदा जिले के विकास भवन प्रांगण में अनशन में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दर्द अनशन स्थल पर पहुंचकर जब  मैं साझा किया और उनका वाजिब मांग पत्र देखा तो प्रतीत हुआ कि अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर लगभग तीन सैकड़ा कार्यकत्रियों बीते दिनों से विकास भवन प्रांगण में बैठी है और यह तथ्य भी किसी से छिपा नहीं है कि उनकी हालत दिहाड़ी मजदूरों से भी ज्यादा बद से बदतर है जबकि विभाग के अलावा अन्य विभागों का काम भी इनसे लिया जाता है। अपनी मांगों का मांग पत्र आंगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा के बैनर पर खड़े रहकर इन्होंने आप तक भेज रखा है जिनकी तादाद केवल जिले में ही 3000 है। अस्तु मेरी भी अपेक्षा है की दिहाड़ी मजदूरों से बदत्तर जी रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की दशा व दिशा पर आप अपना हस्तक्षेप करने का कष्ट कर दे तो उनकी दशा और दिशा जल्दी बदल सकती इसी अपेक्षा के साथ।

बता दें कि न्यायिक अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को शालिनी सिंह पटेल ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.