वाहन चोर गिरोह को एसपी ने डी-51 के रूप में किया घोषित 

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो मुन्ना बक्श बांदा। और आस-पास के जनपदों में लगातार वाहन चोरी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पंजीकृत गैंग (D-51) के रुप में किया गया घोषित । गैंग के लीडर सलीम खान उर्फ टेंशन द्वारा अल्लन खान उर्फ कातिया तथा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को दिया जाता है अंजाम । अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं दर्जन भर से अधिक मामले ।*

 

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा संगठित अपराध को अंजाम देने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जनपद बांदा और आस-पास के जनपदों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को वाहन चोरी का पंजीकृत गैंग घोषित किया गया है । गौरतलब हो कि जनपद हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के ग्राम गुसियारी के रहने वाले सलीम खान उर्फ टेंशन द्वारा गैंग बनाकर अपने साथी अल्लन उर्फ कातिया नि0 गुसियारी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर व अन्य के साथ मिलकर संगठित रूप से वाहन चोरी तथा अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं, यही आपराधिक कृत्य इनके धनार्जन का पेशा है । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्यवाही करते हुए इस गिरोह को “वाहन चोरी का एक पंजीकृत आपराधिक गैंग(D-51)” के रुप में घोषित किया गया है । सलीम खान उर्फ टेंशन इस गैंग का लीडर तथा अल्लन खान उर्फ कातिया इस गैंग का सदस्य है । पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है । गैंग के अभियुक्तों पर गैंगस्टर सहित अन्य धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी ।

अभियुक्तगण 1. सलीम खान उर्फ टेंशन पुत्र मुन्नू खान उर्फ मुनुवा नि0 गुसियारी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर (गैंगलीडर)

2. अल्लन खान उर्फ कातिया पुत्र कल्लन खान नि0 गुसियारी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर (सदस्य)

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सलीम उर्फ टेंशन उपरोक्त-

1. मु0अ0सं0 120/04 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

2. मु0अ0सं0 1048/08 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

3. मु0अ0सं0 272/10 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ।

4. मु0अ0सं0 273/10 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ।

5. मु0अ0सं0 23/11 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

6. मु0अ0सं0 24/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

7. मु0अ0सं0 573/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ।

8. मु0अ0सं0 568/22 धारा 60 आब0 अधि0 थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ।

9. मु0अ0सं0 957/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

10. मु0अ0सं0 56/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

11. मु0अ0सं0 130/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

12. मु0अ0सं0 223/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

13. मु0अ0सं0 227/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

14. मु0अ0सं0 228/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

15. मु0अ0सं0 244/24 धारा 411/420/467/468/471/379/413 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अल्लन उर्फ कातिया उपरोक्त-

1. मु0अ0सं0 186/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ।

2. मु0अ0सं0 187/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मौदहा जनपद हमीरपुर ।

3. मु0अ0सं0 957/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

4. मु0अ0सं0 56/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

5. मु0अ0सं0 130/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

6. मु0अ0सं0 223/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

7. मु0अ0सं0 227/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

8. मु0अ0सं0 228/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

9. मु0अ0सं0 244/24 धारा 411/420/467/468/471/379/413 भादवि थाना कोतवाली जनपद बांदा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.