रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को पलटाने की साजिशें लगातार चल रही हैं. उत्तर प्रदेश और गुजरात के बाद अब उत्तराखंड के रुड़की में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा हुआ मिला है. ये सिलेंडर जिस रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ मिला है वहां से सेना के सामान का मूवमेंट होता है. मालगाड़ी के जरिए रुड़की ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर के पास ट्रैक के पास सिलेंडर रखा गया था. पायलट ने ट्रैक पर रखा गया सिलेंडर देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद बड़ा हादसा होने से टल गया. रेलवे ट्रैक पर रखे सिलेंडर की सूचना लोको पायलट ने अधिकारियों को दी.
मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत ट्रैक की जांच की गई. इस तरह की घटनाओं में इजाफा होने के कारण रेलवे कंट्रोल रूम के अधिकारी भी परेशान हो गए हैं. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है . इस मामले की जांच के लिए रेलवे के कर्मचारियों की तरफ से 5 किलोमीटर की दूरी तक चेकिंग की जा रही है. वहां पर आस-पास लगे हुए सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, आखिर रेलवे ट्रैक पर इस तरह से कौन सिलेंडर और दूसरी चीजें रखकर ट्रेन को डीरेल करने की साजिश कर रहा है?
रेलवे स्टेशन के मास्टर ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इसी रूट से सेना का सामान एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाया जाता है. रुड़की में एक रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली एलपीजी गैस सिलिंडर मिला है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजरी, सूचना पर लक्सर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सिलिंडर को कब्जे में लिया. रेलवे ट्रेक पर एलपीजी गैस सिलेंडर की सूचना मालगाड़ी के चालक ने रेलवे के अधिकारियों को दी. अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिलिंडर को लिया अपनी कब्जे मे, रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.