नवदुर्गा महोत्सव के दसवें दिन माता रानी की विदाई,विसर्जन का हुआ समापन

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। बांदा केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति के द्वारा सुबह 8:00 बजे से बलखंडी नाका में टोकन वितरण किया गया इसके पश्चात सभी समिति के अध्यक्षों को महेश्वरी देवी चौराहे में मंच लगाकर सभी को भक्त सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया आज की विसर्जन शोभा यात्रा में लोगों में गजब का उत्साह था माताओं बहनों की हजारों की तादाद में रोड में माता रानी के स्वागत में चारों ओर खड़े थे मां विसर्जन की शोभायात्रा देर रात तक चली आज शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी जल शक्ति राज मंत्री रामकेश निषाद जी ने भी आकर सभी समितियां के पदाधिकारी को भक्त सेवा के सम्मान देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू जी की सराहना की। कार्यक्रम का शानदार संचालन महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत जी पंकज रावत जी, पत्रकार सुनील सक्सेना जी, संजय काकोनिया जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमुख संरक्षक राजकुमार शिवहरे ,जी प्रकाश साहू जी, राजकुमार राज जी, मनोज जैन जी,अशोक गुप्ता जी,बीके सिंह जी,राम लखन कुशवाहा जी, प्रद्युम्न दुबे लालू जी,मालती गुप्ता बासू ,प्रभा गुप्ता जी, संतोषी मिश्रा जी,लवलेश सिंह जी,अभिषेक पांडे,लाखन सिंह, राजपूत,पुष्पेंद्र दीक्षित,मनीष नगरिया, अभिषेक मिश्रा, रजत सेठ,अंकित बासू वीरेंद्र साक्षी, नईम नेता,डॉक्टर रमाशंकर राजपूत, अजय मिश्रा, जगदीश साहू, छोटू धुरीय ,गोपाल चंद्र अवस्थी, शिवप्रसाद अवस्थी,शिवम चौरसिया, राज शुक्ला,अनमोल जड़िया, वृंदावन वैश्य ,राजेश गुप्ता,अमरीश त्रिपाठी, पप्पू शिवहरे, मुदित शर्मा, निखिल सक्सेना सहित समिति के सैकड़ो पदाधिकारी दिनभर पूरी व्यवस्था में लग रहे। वहीं पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, विद्युत विभाग एवं इस कार्य में जुड़े हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और और इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिनका बांदा केंद्रीय दुर्गा समिति कमेटी के द्वारा सम्मान भी किया गया और अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.