आंगनवाड़ी कार्यकताओं के मानदेय में बढ़ोतरी सराहनीय फैसला: सुरेश गोयल धूप वाला

 

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने प्रेस को जारी ब्यान में कार्यकारी मुख्य मंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी को सराहनीय फैसला बताया है।उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के मानदेय में 750 औऱ सहायिकाओं के मानदेय में400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।इस फैसले से 45 हजार से अधिक

महिलाओं को सीधे -सीधे लाभ मिलेगा।नई सरकार के गठन से पूर्व किये गए इस फैसले से सरकार की नीयत औऱ नीति स्पष्ट झलकती है।सुरेश गोयल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने औऱ बाद में सीएम नायब सिंह सैनी ने जनहित में अनेको फैसले लिए थे। यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने का अपना जनमत दिया।धूप वाला ने

कहा कि समाज के हर वर्ग का फायदा हो भाजपा सरकार की हमेशा चिंता रही है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।यह समाज और सरकार के बीच कड़ी का काम करती है।इस योजना की घोषणा करने के बाद योजना

को क्रियान्वित करने में बिल्कुल भी देर नही की। अचार सहिंता हटते ही इसे अमलीजामा पहनाने का काम किया।करनी और कथनी की कहावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चरितार्थ करने का काम किया है।इसके लिए मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त किया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.