ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी जसपुरा, बांदा। जसपुरा ब्लाक के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के पैलानी तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति व किसान यूनियन के सदस्य सहित एस डीएम शशिभूषण मिश्र पैलानी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया कि डी एपी खाद सहकारी समिति में खाद उपलब्ध कराएं, वही पलरा,अतराहट आदि गांव में अन्ना जानवर घूम रहे है अन्ना जनवरो को गौशाला में संरक्षित कराये जाने की मांग की है, वहीं लसड़ा गांव के विन्दा सिंह परिहार ने आरोप लगाया है कि अवैध कब्जा की जांच कराए जाने की मांग की गई। वही रामपुर में नामामीगंगे परियोजना के अंतर्गत रामपुर में सुरेन्द्र त्रिपाठी के मकान से उमाशंकर के मकान तक छै माह पूर्व रास्ते की खुदाई कराई गई थी परन्तु आज तक रास्ता की मरम्मत कार्य नही कराया गया। वही क्षेत्र में राजकीय नलकूप खराब पड़े है नलकूप चालू कराने की मांग की है।इन समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन में सुरेन्द्र त्रिपाठी तहसील महासचिव पैलानी,अनुरुद्र सिंह परिहार उपाध्यक्षय,रणधीर सिंह परिहार ,विन्दा सिंह आदि उपस्थित रहे।