बिहार की राजधानी पटना में एक फ्लैट से बुजुर्ग दंपत्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. उनके सिर में गहरी चोट के निशान हैं. उनके पास में मसाला पीसने वाला सिल बट्टा का पत्थर (लोढा) मिला है. पत्नी का शव किचिन में वहीं पति की लाश बेड पर मिली है. आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या हुई है. पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था. घटना वाले दिन भी उनके फ्लैट से तेज आवाजें आ रहीं थी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वाइड की टीम जांच के लिए पहुंची हैं. कई जगहों से उंगलियों के निशान लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दंपति अकेले रहती थी, उनके तीन बेटे हैं जो बाहर रहते हैं. घटना पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत पॉश जगहों में गिने जाने वाले नेहरू नगर इलाके में घटी है. पुलिस वारदात की जांच में जुटी हुई है.
नेहरू नगर इलाके में स्थित रोड नंबर दो के मकान नंबर 62 में एक बुजुर्ग दंपत्ति के शव पाए गए. उनकी शिनाख्त बिस्कोमान के रिटायर्ड कर्मी नागेंद्र सिन्हा और उनकी पत्नी के रूप में हुई. दोनों के शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. दो शव मिलने की घटना पर आला अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मंगलवार देर शाम 8:30 के करीब पाटलिपुत्र थाने को यह सूचना मिली कि एक स्थानीय फ्लैट में एक दंपति की मृत्यु हुई है. इसके बाद पाटलिपुत्र थाना मौके पर पहुंचा. इसमें अभी तक आसपास पूछताछ करने के बाद और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार दिन में 12:30 बजे से एक बजे के करीब कमरे में से काफी तेज आवाज आ रही थी.
इनके नीचे किरायेदार रहते हैं. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पहले भी पति-पत्नी में काफी लड़ाई झगड़ा होते रहता था. सेंट्रल एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. कमरा इंटैक्ट है. अलमारी लॉक है. छेड़छाड़ नहीं की गई है अभी तक ऐसा लग रहा है कि कोई बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं घुसा है. पुलिस दोनों के लड़ाई झगड़े वाले दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो मौके का निरीक्षण करेगी.
डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है. उंगली के निशान भी लिए गए हैं. आसपास के मकानों की भी जांच की जाएगी. दोनों ही के सिर पर चोट है. महिला के सिर पर ज्यादा चोट है. घटनास्थल पर मसाला पीसने वाला लोढा मिला है. ऐसा लग रहा है कि उसी का उपयोग किया गया है. मारपीट में या जो भी उनकी मृत्यु का कारण रहा है, उसको जब्त करके फिंगरप्रिंट लिया जाएगा और आगे की जांच होगी.