बहराइच हिंसा में 11 FIR, 50 गिरफ्तार: इंटरनेट सेवा निलंबित

 

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा के दो दिन बाद शांति बहाल हो गई है. हालांकि प्रशासन ने फिलहाल बाजार बंद रखने का ही फैसला लिया है. हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है. किसी तरह की अफवाह न फैले, इसकी वजह से जिले में इंटरनेट भी सस्पेंड ही रखा जाएगा. पुलिस अबतक हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले 50 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि महाराजगंज इलाके में हुई इस सांप्रदायिक हिंसा में अबतक 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा के दो दिन बाद अब इलाके में शांति बहाल हो गई है.  हालांकि बाजार अभी बंद ही रहेंगे और लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है. इस बीच हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. इसके अलावा अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल और ब्रॉडबेंड इंटरनेट सस्पेंड ही रहेगा.  सीएम योगी ने मंगलवार को बहराइच हिंसा में मारे गए 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा के परिवार से लखनऊ में मुलाकात की थी.

योगी आदित्यनाथ की ओर से बहराइच के पीड़ित परिवार से मुलाकात की जानकारी दी गई थी. उन्होंने मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के दुखी परिजनों से लखनऊ में मुलाकात की. दुख की इस घड़ी में यूपी सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.