मांगें पूरी नहीं हुईं तो आन्दोलन होगा- चक्रेश जैन
ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा।मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एसोसिएशन ने शास्त्री चौराहा स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। बुधवार को आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन ने कहा कि हमने जिन मांगों को लेकर आज जो सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो यह एक आंदोलन का रूप धारण करेगा।
उन्होंने प्रमुख मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सन 1990 के बाद से भारतीय जीवन बीमा निगम ने पॉलिसी धारकों के बोनस में लगातार कटोती की है उसे बढ़ाया जाए।विगत दिनों निगम द्वारा पॉलिसी धारकों के प्रीमियम में जो बढ़ोत्तरी की है उसे वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अभिकर्ता 1956 से लगातार निगम को ऊँचाई पर ले जाने के लिए दिन-रात मेहनत कर धूप, बरसात व गर्मी की परवाह किए बगैर निगम के लिए काम कर रहा है उसके कमीशन में जो कटौती की है उसे पुनः बहाल किया जाए।ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का एक लाख रुपए का बीमा पुनः चालू हो एवं हर घर में बीमा पहुंचाने के लिए आयु सीमा 60 वर्ष पुनः की जाए,इसके अलावा पॉलिसी धारकों की प्रीमियम पर लगाया गया जीएसटी हटाया जाए। इस अवसर पर मुख्य जीवन बीमा सलाहकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश कुमार जैन के साथ इटावा शाखा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय,सर्वेश पाठक,राकेश सविता, उत्तम प्रजापति,पुष्पेन्द्र चौहान,धर्मेन्द्र यादव,कृष्ण कुमार, मनोज झा,प्रदीप राजपूत,संजय यादव,कमल मिश्र, विशाल पोरवाल, योगेश कुमार,पंकज सक्सेना,विजय,योगेन्द्र सिंह,नारायण दत्त तिवारी व राम शंकर सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे।