नाबालिग बच्चों को अपनें प्रतिष्ठान पर न रक्खें व्यापारी

 

ब्यूरो संजीव शर्मा  न्यूज़ वाणी इटावा व्यापार मंडल अध्यक्ष और एएचटीयू थाना प्रभारी के मध्य हुई वार्ता
पुलिस लाइन स्थिति थाना एएचटीयू में थाना प्रभारी दिवाकर प्रसाद सरोज और व्यापार मंडल इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के मध्य वार्ता हुई, थाना प्रभारी नें बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट मानव तस्करी विरोधी इकाई है यह कानून प्रवर्तन की एक विशेष इकाई है. मानव तस्करी को रोकने और उससे निपटने के लिए यह इकाई काम करती है,बालश्रम इसके अन्तर्गत है। एएचटीयू मानव तस्करी से निपटने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों, और समुदाय के साथ मिलकर काम करती है।  मानव तस्करी से जुड़े मामलों में पीड़ितों के लिए व्हिज़िटर सपोर्ट फ़ंड, खाना, कपड़े, दवा, मनो-कानूनी सहायता, और यात्रा खर्च जैसे फ़ंड का प्रावधान होता है। थाना प्रभारी नें बताया कि व्यापारी संगठनों सहित अन्य समाजसेवी सगंठन सरकार की इस बहुउद्देश्यीय योजना मे सहयोग करें तथा समाज मे जागरूकता फैलायें

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.