ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 16.10.2024 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा आपसी विवाद में सगे भतीजे की गोली मारकर हत्या करने वाले चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 06.10.2024 को थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम तिलौसा में आपसी विवाद में देवी चरण गुप्ता ने अपने सगे भतीजे जितेन्द्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी । इस सम्बन्ध में मृतक के पिता विजय नारायण की तहरीर पर थाना कमासिन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम आज दिनांक 16.10.2024 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को बांदा-राजापुर मार्ग बेर्रावं पुलिया से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी दोनाली बन्दूक व खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-1. देवी चरण गुप्ता पुत्र रामबहोरी निवासी तिलौसा थाना कमासिन जनपद बांदा के विरुद्ध 1. मु0अ0सं0 163/24 धारा 103(1) बीएनएस व 30 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत किया गया है
अभियुक्त देवी चरण गुप्ता उपरोक्त- का अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 51/01 धारा 302 भादिव व 3(2)5 एसएसी/एसटी एक्ट थाना बबेरु जनपद बांदा ।
2. मु0अ0सं0 206/08 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
3. मु0अ0सं0 86/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1. थानाध्यक्ष कमासिन श्री राजेश कुमार मौर्य
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार पाण्डेय
3. कां0 अनुज कुमार यादव
4. कां0 मनीष शुक्ला शामिल रहे।