ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन के पावन अवसर पर दिनांक 16/10/2024 को जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज जी, सिटी मजिस्ट्रेट, सी0ओ0राजवीर सिंह, सौरभ कुमार संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बांदा में किया गया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी महोदय ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी के लिए सभी का आवाहन किया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने बच्चों से हेलमेट की महत्ता तथा सीट बेल्ट के प्रयोग से जीवन को बचाए जाने संबंध में विस्तार से उपस्थित छात्रों /छात्राओं से संवाद स्थापित किया। उच्च शिक्षा से श्रीमती दीपाली गुप्ता ने उच्च शिक्षा विभाग में किया जा रहे कार्यों के सभी को अवगत कराया ।माध्यमिक / बेसिक शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता एवं अन्य गतिविधियों के संचालन के विषय में डॉ. पीयूष मिश्र मंडलीय मास्टर ट्रेनर ने सभी को अवगत कराया ।लोक निर्माण विभाग से अधिशासी अभियंता ने इस पखवाड़ा में किए गए कार्यों के विषय में बताते हुए अपेक्षा की कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हम सभी करेंगे सी0ओ0 यातायात राजवीर सिंह ने नशे की हालत में वाहन न चलाना तथा नाबालिग होने पर वाहन चलाने से बचने की नसीहत दी। संभागीय परिवहन अधिकारी सौरभ कुमार ने कहा कि हम सभी नियमों के पालन में शिथिलता नहीं बरते ।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह ने कविता के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित करते हुए सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जन जागरण अभियान हेतु प्रेरित किया ।यात्रीकर अधिकारी ने राम सुमेर यादव ने पखवाड़ा के अंतर्गत किए गए परिवहन विभाग के कार्यों से सभी को अवगत कराया। अंत में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले छात्रों/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा ओपी त्रिपाठी, जयराम सिंह ट्रक यूनियन अध्यक्ष ,मयंक गुप्ता, डॉ. पीयूष मिश्र, रोटी बैंक के संगठन मंत्री सुनील सक्सेना को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा समेत समस्त विभागीय कर्मचारी उपस्थित एवं भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी और उनसे प्रश्न पूछे।
अंत में डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अंकित कुशवाहा तथा प्राचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।