मिशन शक्ति- 5.O के अन्तर्गत संयुक्त टीम द्वारा कस्बा बबेरु में चलाया गया बाल श्रम के विरुद्ध जागरुकता अभियान
ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। मिशन शक्ति- 5.O अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आज दिनांक 16.10.2024 को थाना एएचटीयू व थाना बबेरु पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मिशन शक्ति- 5.O के अन्तर्गत कस्बा बबेरु में ऑपरेशन बचपन व ऑपरेशन खोज का अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में दुकान, मेडिकल स्टोर आदि की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान दुकानदारों को बाल श्रम न कराने तथा बच्चों को मादक पदार्थों गुटखा, सिगरेट आदि न बेचने हेतु जागरुक किया गया तथा मेडिकल स्टोर मालिकों को भी बच्चों को नशीली दवाईयां न बेचने हेतु जागरुक किया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई भी दुकानदार/मेडिकल स्टोर मालिक बाल श्रम कराते हुए पाया जाता है या बच्चों को मादक पदार्थ/नशीली दवाईयां बेचते हुए पाया गया तो उक्त दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । अभियान के दौरान आसपास के लोगों को भी बालश्रम/बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी आदि के संबंध में जागरूक किया गया ।