कानपुर- चौबेपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर बैले गांव में शनिवार रात को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं एक रैली निकाली जा रही थी। आरोप है कि इसमें सचिन कुरील सहित उनके समर्थकों ने आपत्तिजनक नारेबाजी कर शांति भंग करने का प्रयास किया गया। जिसके कारण रैली में उपस्थित लोगो से दूसरे गुट अशोक कुमार दुबे व उनके सहयोगियों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते कहा सुनी मारपीट में बदल गई और दोनो पक्षों के जमकर मारपीट होने लगीं। विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं विवाद अधिक बढ़ता देख ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी कुछ समझ पाती इससे पहले अराजक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों ने मदद के लिए थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। कुछ ही देर में भरी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति कों काबू कर लिया। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए लोगो कों उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां से एक घायल को गंभीर हालत में कानपुर हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि दोनों पक्षों से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। दो गुटों में संघर्ष हुआ था, लेकिन इसे जातीय संघर्ष का रंग देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।