मध्य प्रदेश के राजगढ़ के नरसिंहगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नरसिंहगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक महिला का हाथ गर्म तेल में डलवा दिया. जिससे महिला का हाथ बुरी तरह से झुलस गया. पीड़ित महिला के ससुर ने अंधविश्वास के चलते अपनी सत्यता प्रमाणित कराने के लिए ऐसा किया. महिला पर दबाव बनाकर उसके दोनों हाथ कड़ाई में खौलते तेल में डलवा दिए. गर्म तेल हाथ डालने के बाद महिला के हाथ झुलस गए जिसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया.
पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में अंधविश्वास के चलते एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक महिला के ससुर, जिसे पंडा जी के नाम से लोग बुलाते हैं. महिला के ससुर का दावा था कि उसके ऊपर देवी-देवता आते हैं. जिसके बाद महिला के ससुर ने इस बात को सही साबित करने के लिए हैरान करने वाली घटना को अंजाम दिया.
आरोपी ने अपने तीन भाईयों के साथ मिलकर महिला को जंजीर से बांधा और मंदिर के सामने खड़ा कर दिया. उसके बाद कड़ाई में खौलते तेल में महिला का पर दवाब बनाकर उसके हाथ डलवा दिए जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की मौत तीन साल पहले करंट लगने से हो गई थी. जिसके बाद वो अपने तीन बच्चों के साथ नरसिंहगढ़ में ही अलग रहने लगी थी. महिला के ससुर ने कहा कि तुझे भूत-चुडैल लगे हैं, जिसका मैं इलाज कर देता हूं. जिसके बाद महिला को जंजीर से बांधा और जबरदस्ती के हाथ गर्म तेल में डलवा दिए.
इसके बाद पड़ोस के रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी महिला के मायके वालों को दी. पीड़ित महिला की मौसी की लड़की को इस मामले की जानकारी मिली तो उसने महिला के मायके वालों को सूचना दी और इसके बाद नरसिंहगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला के आरोपी ससुर सहित चार लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.