जनहित की मांगो को लेकर शालिनी ने जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री एवं सीएम को भेजा ज्ञापन 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। जनता दल यूनाइटेड महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार दिल्ली व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से भेजकर बताया है कि

1 जनपद बांदा सहित पूरे प्रदेश में किसानों को खाद न मिलने से भारी दिक्कतों का सामना करना

पड़ रहा है लाइन लगाने के बाद भी खाद का मिलना संभव नहीं हो पा रहा है व पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाता जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है

 

2 बांदा अशोक लाट (अशोक स्तंभ) स्थल का ताला बांदा जिला अधिकारी के निर्देशानुसार बंद कराया गया ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ जिसको लेकर आम जनमानस में अघोषित इमरजेंसी कहकर संबोधित किया जा रहा है जिससे। सरकार की छवि को भारी नुकसान हुआ है व हो रहा है।

 

3 जिला बांदा सहित पूरे प्रदेश के गांव देहातों में बस्तियों के अंदर शराब के ठेके खुले हैं उनको हटाया जाए साथ ही आजकल हर गली मोहल्ले में किराना की दुकान वाले गांवों में अवैध शराब बेच रहे हैं उस पर लगाम लगाई जाए ।

 

4 उत्तर प्रदेश की श्रम विभाग की वेबसाइट सालों से बंद पड़ी है जिससे आम जनता गरीब मजदूर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं

 

5 देश की सरहद पर रक्षा करते हुए जवान जब शहीद होते हैं तब नेता से लेकर आला अधिकारी घर पहुंचते और बड़े-बड़े वादे करते हैं उसके उसके बाद अपने ही किए हुए वादे भूल जाते हैं ऐसा ही मामला बांदा जिला के अतर्रा तहसील के ग्राम पंचायत तेरा बा, अंश पांडे पुरवा , शहीद राम बहरी मिश्रा, शहीद चिंतामणि पांडे के गांव जिसमें करीब 500 घर सीधे-सीधे प्रभावित है कोई भी पक्का रास्ता नहीं बन सका बरसात के पूरे 4 महीने बच्चों को स्कूल जाना मरीजों का अस्पताल पहुंचा पाना वा महिलाओं के प्रसव हेतु एंबुलेंस न पहुंच पाना जैसी दिक्कतें रहती है चार दिन से लगातार ग्रामीण अशोक प्लांट के बाहर अनशन भी कर रहे हैं ।

 

6 जिला बांदा मौजा गयोड़ी बाबा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत इस गांव में ना तो सड़क है ना ही लाइट है ना ही पानी पीने की सुविधा है 4 महीने बारिश के सीजन में नरक की जिंदगी ग्रामवासी जीने को मजबूर इससे पहले भी जिला अधिकारी को ग्राम वासी ज्ञापन दे चुके हैं जिसकी खबरें समाचार पत्रों में भी छप चुकी है उसके बाद भी अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया जल्द ही रोड बिजली पानी की समस्याओं से तत्काल निराकरण कराया जाए

 

7 जिला बांदा के ग्राम पंचायत कनवारा ब्लॉक बड़ोखर खुर्द मजरा दर्दा छावनी डेरा ,ब्रह्म डेरा आवास शौचालय नाली बिजली एवं 20 मकान गिर गए थे आदि समस्याओं से समस्त ग्राम वासी जूझ रहे हैं 9 अक्टूबर को ज्ञापन दिया गया था जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिसकी खबरें समाचार पत्रों में छपी हैं लेकिन अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तत्काल सभी समस्याओं का समाधानकराया जाए

 

 

अस्तु श्रीमान जी से निवेदन कि उक्त मामले सीधे जनता से जुड़े अफसरो की लापरवाही की वजह से सीधे जनता पीड़ित है उक्त मामलों की जांच कर कर तत्काल कार्रवाई कराई जाए साथ ही पीड़ितों को न्याय दिलाने की कृपा करें

 

ज्ञापन में करीब दो सैकड़ो लोग सम्मिलित है

 

 

उमाकांत सविता जिला अध्यक्ष जदयू बांदा

अर्जुन सिंह जिला महासचिव जेडीयूबांदा

जयप्रकाश निगम जदयू जिला सचिवबांदा

रविंद्र कुमार भारतीय प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड श्रमिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, सुशीला देवी निषाद जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बांदाजेडीयू

सन्नी देवी सक्रिय सदस्य जदयू

अर्पित सिंह खंगार तहसील अध्यक्ष अतर्रा श्रमिक प्रकोष्ठ जदयू , लवलेश पटेल विनोद पटेल रत्नम पांडे , भैरम दीन पटेल शशिकांत पांडे पवनपांडे राम बाई प्रजापति आदि लोग सम्मिलित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.