पति-पत्नी में झगड़ा, रात में युवक का कांड और सुबह मातम

 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पिपराइच थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने घरेलू विवाद में फांसी लगाकर जान दे दी.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजी निवासी धनंजय  की शादी करीब पांच साल पहले एक युवती से हुई थी. मृतक केै घरवालों के मुताबिक, शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन समय के साथ दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा. युवक के घरवालों ने पुलिस को बताया कि बहू आए दिन मेरे बेटे से तरह-तरह की डिमांड करती थी। वह टीवी देख करके अपने शौक को पूरा करने के लिए जिद करती थी.

बेटे की इनकम कम थी, इसलिए जब वह उसकी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाता तो वह क्लेश करती थी. खाना भी समय से नहीं बनाती थी. बेटा अक्सर सुबह जब भी काम पर जाता था तो भूखे ही चला जाता था. पिता का कहना है कि हम लोगों ने भी बहू को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन उसके समझ में कुछ नहीं आ रहा था. दो बच्चे भी थे, जिन्हें बहू अक्सर लेकर मायके चली जाती थी. मायके के लोग भी दबाव बनाकर मेरे बेटे से पैसा मांगते थे.

जब पैसा होता था तो मेरा बेटा दे देता था, लेकिन जब नहीं दे पता था तो वह लोग अपने घर पर बुलाकर मेरे बेटे को प्रताड़ित करते थे. पत्नी के क्लेश के चलते बेटा काफी परेशान रहता था. अक्सर दोनों अलग-अलग कमरे में सोते थे. पिता ने पुलिस को बताया कि कल भी देर शाम बेटा घर पहुंचा तो पत्नी ने कलह शुरू कर दिया और पादरीबाजर के पास सिथित मायके चली गई. काफी देर तक मेरा बेटा गुमसुम बैठा रहा. उसके बाद वह कमरे में सोने चला गया. हम लोगों ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया भी, लेकिन वह तबीयत खराब होने की बात कहकर मना कर दिया.

सुबह उसका कमरा देर तक नहीं खुला तो हम लोगों ने खटखटाया, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई. वह कुछ नहीं बोला, जब काफी देर हो गया तो हम लोगों ने पड़ोसियों को बुलाया. उन्होंने खिड़की के रास्ते देखा तो बेटा पंखे से लटका हुआ था. उसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और फाटक को तोड़कर शव को बाहर निकाला, जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले में अभी किसी ने शिकायत नहीं की है. आगे शिकायत मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.