खागा तहसील क्षेत्र के 264 गांव के 2016 हैण्डपम्प खराब

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री तहसील क्षेत्र के चारो विकास खण्डो के कुल 264 ग्राम पंचायतो के मजरे सहित सलगे 2016 हैण्डपम्प रिबोर की स्थित में होन की वजह से खराब पडे हुये है । जिसके कारण पूरे मोहल्ले के लोगो को पीने के पानी के लिये काफी परेशानी उठानी पड रही है। आगे आने वाले समय में काफी परेशानी उठानी पडेगी। तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐराया की 56 ग्राम पंचायतों में 346 हैण्डपम्प, धाता में 68 ग्राम पंचायतों में 666, विजयीपुर में 57 ग्राम पंचायतों में 486, हथगांव की 76 ग्राम पंचायतों में 518 हैण्डपम्प रिबोर की श्रेणी में खराब पडे हुये है। जिसके कारण उन मोहल्लो के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिये काफी किल्लत झेलनी पड रही है। आगे आने वाले समय में बढती गर्मी को देखते हुये अगर उक्त सभी ग्राम पंचायतों के 2016 रिबोर वाले हैण्डपम्पों केा सही न किया गया तो ग्रामीणो के सामने इससे भी ज्यादा पेयजन का संकट आ सकता है। ग्राम प्रधान आलमपुर गेरिया धर्मेन्द सिंह, ग्राम प्रधान बरकत पुर जगबहादुर सिंह, ग्राम प्रधान हरदों संजय सिंह, ग्राम प्रधान कटोघन प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह, ग्राम प्रधान बुदवन विजय सिंह, आदि प्रधानों ने बताया कि हैण्डपम्पों की सूची दफ्तर में 15 दिनों से पडी है। इसके पहले एक सूची जल निगम को दी गयी थी। बीडियों ने कहा कि अनुमति मिलते ही सभी हैण्डपम्पों का रिबोर कराया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.