फतेहपुर- जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा मजरे सवंत गांव की रहने वाली महिला किसान श्यामकली ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरे पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। मेरे देवर सुघेश और मेरा खेत अगल-बगल में है। मेरे खेत में मूंग की फसल लगी है। देवर के खेत में भिंडी की सब्जी लगी हुई है। 18 अप्रैल के दिन मेरे देवर ने भिंडी की फसल पर दवा डालने का आरोप लगाया। उसके बाद रात में करीब 8 बजकर 30 मिनट पर 20 अज्ञात लोगों को बुलाकर जोकि बाइक और पिकअप गाड़ी से आये थे। सभी लोग घर में घुसकर मेरे साथी से मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर गांव के लोगों को आते देखकर सभी हमलावर बाइक व गाड़ी छोड़कर भाग गए। रात में ही चौकी में सूचना दी गई तो पुलिस ने बाइक और गाड़ी को चौकी में खड़ा करा दिया। कोतवाली तीन दिन तक गए लेकिन पुलिस ने एक पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया। हम लोगों की सुनवाई नहीं कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। मारपीट में एक दिव्यांग बच्चे को भी चोट आयी है। कोतवाली प्रभारी तेज बहुदार सिंह ने बताया कि महिला तहरीर लेकर नहीं आ रही। फिर भी मौके पर मिली बाइक और गाड़ी को खड़ा करा दिया गया है। अगर महिला आती है तो तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।