दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कैंप में आग से मची अफरातफरी, तीन लोग झुलसे

 

दिल्ली स्थित पुराने JNU कैंपस के पास मोतीलाल नेहरू कैंप की झुग्गियों में भयंकर आग लगने की सूचना है. आग की इस घटना में 43 वर्षीय व्यक्ति और उसके 22 और 20 वर्षीय दो बेटे झुलस गए. तीनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मोतीलाल नेहरू कैंप की झुग्गियों में आग लगने में बाद वहां पर अफरातफरी मच गई. झुग्गियों में रहने वाले लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चला है.​

दिल्ली के शाहदरा जिले के भोलानाथ नगर इलाके में शुक्रवार (18 अक्टूबर) को सुबह करीब 5.50 बजे आग लगी थी. सूचना मिलने के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचने के बाद दमकल कर्मियों को पता चला कि एक इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी हुई है. घटना के समय फ्लैट में एक ही परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई. शाहदरा जिले के डीसीपी ने बताया कि भोलानाथ नगर में एक घर में आग लगने से दो की मौत हो गई और 4 घायल हुए.

सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. ऐसा लगता है कि मृतक की मौत दम घुटने से हुई है. बता दें कि दिल्ली के भोलानाथ नगर स्थित जिस मकान में आग लगी वो मनीष गुप्ता का है. इस मकान में आग लगने से झुलसे चार लोगों की पहचान कैलाश गुप्ता, भगवती गुप्ता, मनीष गुप्ता, पार्थ गुप्ता  के रुप में हुई. जबकि मृतकों की पहचान शिल्पी गुप्ता  प्रणव गुप्ता (16 वर्ष) के रुप में हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.