ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन कन्विक्शन के तहत कड़ी सजा दिलाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में
अलग-अलग 05 मामलों में कुल 07 अभियुक्तों को कारावास व 52 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया जिनका विवरण निम्न है-
अभियोग-
1. थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग 74/99 धारा 401 भादवि के अभियुक्त राज पुत्र उत्तम मुसलमान निवासी छावनी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा को 03 वर्ष के कारावास व 5000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।
2. थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग 889/95 धारा 457/380 भादवि के 02 अभियुक्तों 1-राज पुत्र मुनुवा व 2-शाहिद पुत्र तमन्ना निवासीगण छावनी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा को 04-04 वर्ष के कारावास व 15000-15000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।
3. थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग 1222/95 धारा 379/411 भादवि के 02 अभियुक्तों 1-राज पुत्र मुनुवा व 2-शाहिद पुत्र तमन्ना निवासीगण छावनी थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा को 02-02 वर्ष के कारावास व 5000-5000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।
4. थाना नरैनी पर पंजीकृत अभियोग 111/93 धारा 457/380 भादवि के अभियुक्त हिस्सा पुत्र सिंहवानर निवासी बरछा थाना कालिंजर जनपद बांदा को 5000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।
5. थाना बिसण्डा पर पंजीकृत अभियोग 194/01 धारा 25 आयुध अधि0 के अभियुक्त रामधनी पुत्र भोगीलाल निवासी मोहनपुरवा थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को 2000/ रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया ।