सहेवा गांव में लगाया गया वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कैंप 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड पीएनबी व आरोह फाउंडेशन की ओर से संचालित ग्राम पंचायत स्तरीय वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता शिविर एफसी अनूप गुप्ता के निवेदन पर समाजसेवी सुमित शुक्ला द्वारा सहेवा गांव में आयोजित किया गया तथा बैठक के माध्यम से साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ ही घर-घर जाकर लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी व स्कैम से सावधान रहने की जानकारियां दी गई कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वित्तीय जानकारियां देने के साथ ही उनकी शंकाओ का समाधान भी किया गया । इस माध्यम से ग्राम वासियों को डिजिटल जमा निकासी समेत बैंक द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है जिससे वह जालसाजी एवं धोखाधड़ी से बच सके।

अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारियां दी गई समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि गरीब जनता के लिए सरकार कई योजनाएं लाती है इस पर सही जानकारी न होने की दशा में लोगों तक इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है अतः हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने-अपने गांव के भोले भाले लोगों को जो डिजिटल फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं उन्हें सतर्क करने व लाभकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाएं इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला एफसी अनूप गुप्ता लक्ष्मीकांत शुक्ला मंडल मंत्री भाजपा भास्कर यादव पंकज प्रजापति अवधेश यादव पंकज यादव अरुण विश्वकर्मा भोला मिश्रा मनोज मिश्रा दिनेश मिश्रा सत्यम शुक्ला गुड़िया सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.