किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन, बच्चों को जागरूक किया गया

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी जसपुरा, बांदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसपुरा के अधीक्षक डॉ. दीपक यादव की अध्यक्षता में शनिवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधान तोप सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीपक यादव ने बच्चों को खून की कमी से बचाव और साफ-सफाई के महत्व पर जानकारी दी। डॉ. अंकुर अवस्थी ने बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्या (कक्षा 8) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें डायरी एवं पेन पुरस्कार स्वरूप दिए गए। मानवी (कक्षा 6) को द्वितीय स्थान पर बॉटल और अम्रता (कक्षा 7) को तृतीय स्थान पर लंच बॉक्स प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नमकीन और बिस्किट वितरित किए गए। विवेक, प्रयोगशाला सहायक, द्वारा 86 बच्चियों की हीमोग्लोबिन जांच की गई। इस आयोजन में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की अध्यापिकाएं मीनाक्षी कश्यप, गीतापाल, दीक्षा राजपूत, यामनी कौशल, रंजना और आकांक्षा गुप्ता भी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.