फतेहपुर- जिले में लोकसभा चुनाव में 5वें चरण में मतदान होना है, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप आइकॉन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यायल के बच्चों ने स्वीप के आकार की मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों को 20 मई के दिन मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में आए बच्चों के अभिभावकों को स्वीप आइकॉन ने मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई। स्वीप आइकॉन ने कहा कि बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता 20 मई के दिन सबसे पहले वोट दो खाना पीना छोड़ दो और जिन मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम नहीं आया है वह लोग वोटर हेल्पलाइन एप या फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 5 हजार से अधिक दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले का नाम लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का प्रयास किया है। स्वीप आइकॉन ने कहा कि इस बार करीब 20 लाख मतदाता लोकसभा में हैं, जो अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार चुनने का काम करेंगे। इस मौके पर उन्होंने भीषण गर्मी में चिकेनपॉक्स बीमारी से बचाव के लिए बच्चों को होमियोपैथिक की दवा का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राम नरेश,चैतन्य कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।