बेटे को मिली दो सरकारी नौकरियां लेकिन परिवार दुखी, जानें वजह

 

नारनौल : नौकरी के लिए हर युवा दिन रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिन सफलता हर किसी के हाथ नहीं लगती है। अभी हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें नारनौल के एक युवक की करीब सवा माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई। लेकिन परीक्षा परिणाम में वह एक नहीं दो-दो परीक्षाओं में सफल हो गया। जब मोबाइल पर दो-दो सरकारी नौकरियों में चयन का मैसेज आया तो परिजनों की आंखें भी नम हो गईं। हम बात कर रहे हैं नारनौल के मुकेश की। मुकेश की परिणाम आने से 47 दिन पहले ही ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी। मुकेश का ग्रुप सी में चयन पटवारी के लिए हुआ था। मुकेश पढ़ाई में होशियार था, उसने रोहतक के वैष्णव कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की थी।

मुकेश सरकारी नौकरी के लिए घर पर ही तैयारी करता था। वह कभी किसी कोचिंग सेंटर में नहीं गया था। बता दें कि ग्रुप सी और डी में चयन से पहले मुकेश का लोको पायलट में चयन हुआ था। लेकिन उस समय भी उसने नौकरी ज्वाइन नहीं की थी। अब जब दो-दो नौकरियों में पास होने का मैसेज आया तो वह इस संसार में नहीं रहा। परीक्षा परिणाम आने से 47 दिन पहले मुकेश की मौत हो गई थी। जब परिणाम आया तो उस दिन उसका जन्मदिन था। मुकेश का परिवार नारनौल के मोती नगर में रहता है। उनके पिता व्यवसायी हैं। परिवार को नहीं पता था कि मुकेश ने कब फॉर्म भरा था। जब वह परीक्षा देने गया, तब जाकर परिवार को पता चला कि उसने नौकरी का फॉर्म भरा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.