हरियाणा न्यायिक सेवा में बरवाला निवासी तनुज हंदूजा ने 24 वीं रैंक हासिल करके सफलता का लहराया परचम   

 

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : वार्ड नंबर 17 बरवाला निवासी तनुज हंदुजा ने 25 वर्ष की आयु में हरियाणा न्यायिक सेवा में 24 वी रैंक हासिल करके सफलता का परचम लहराते हुए बरवाला शहर, जिला हिसार, गुरुजनों व माता पिता का नाम रोशन किया है | तनुज हदूंजा ने कानून की पढाई पंजाब विश्वविद्यालय से की| तनुज हदूंजा के पिता प्रेम कुमार हंदुजा नई सब्जी मंडी में कमीशन एजेंट है और माता अंजू हंदुजा गृहिणी है तथा बड़ी बहन डॉक्टर हैं । तनुज हंदूजा ने बताया कि उसने माता पिता का आशीर्वाद लेकर इस न्यायिक परीक्षा की तैयारी की शुरुआत की और कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की तथा लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। तनुज हंदूजा ने जीवन में कभी भी हार ना मानने का संदेश दिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.