ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी जसपुरा, बांदा। ब्लॉक जसपुरा के अंतर्गत प्रखंड के ग्राम सिकहुला में विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल के द्वारा विजय दशमी के उपलक्ष्य में बजरंगदल शस्त्र पूजन वा महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बजरंगदल बांदा के जिला संयोजक के पी प्रजापति ने कहा की हर हिंदू के घर शस्त्र होने चाहिए शस्त्र रखना हमारी संस्कृति परंपरा है। और महर्षि वाल्मीकि जी के बारे में विस्तृत सैकड़ों में उपस्थित हिंदू समाज लोगों को बताया और कहा की,हिंदू हिंदू भाई भाई,बांकी जात कहां से आई,नारा लगाते हुए समस्त हिंदू समाज को एक रहें के लिए कहा।कार्यक्रम आयोजक विकास वर्मा,प्रखंड मिलन केंद्र प्रमुख जसपुरा।कार्यक्रम का संचालन कर रहे रोहन सिंह,बजरंगदल जिला गौरक्षा प्रमुख बांदा ने कहा धर्म के लिए जिए,समाज के लिए जिए सब सभी हिंदु भाई एक हैं।इस बीच उपस्थित प्रखंड संयोजक अतुल,प्रखंड विद्यार्थी संपर्क प्रमुख आशुतोष सिंह,प्रखंड गौरक्षा प्रमुख अभय सेंगर,अनुज, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र पाल,ग्राम अध्यक्ष सुखराज वर्मा आदि सैकड़ों हिंदू जन उपस्थित रहा।