ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी जसपुरा, बांदा।जसपुरा ब्लॉक क्षेत्र के लसड़ा ग्राम पंचायत का मजरा वशधरी अब जनपद का पर्यटन स्थल बनेगा।जिसकी आधार शिला रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद,विशेष सचिव राजस्व एवं आयुक्त चकबंदी उत्तर प्रदेश सरकार अनुराग पटेल,नरेंद्र प्रताप सिंह जिला अधिकारी बांदा ने रखी।महाभारत ग्रंथ सहित कई ग्रंथों के रचयिता महर्षि वेद व्यास के जन्मस्थली जमुना नदी के किनारे बसा हुआ बशधरी (वशुधरी) गांव जनपद का एक नया पर्यटन स्थल बनेगा,जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा।यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड इकाई -13, बांदा को इस पर्यटन स्थल को विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई।यूपी प्रोजेक्ट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर अमर सिंह राठौर ने बताया कि इस स्वीकृत परियोजना में 75.83 लाख रुपए की धनराशि आई हुई हैं। जिसमें से कई कामों को कराया जाना है।वही भूमिपूजन व शिलान्यास में कार्यक्रम में राज्य मंत्री सहित विशेष सचिव राजस्व एवं आयुक्त चकबंदी उत्तर प्रदेश सरकार,जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों,भाजपा नेता,कृष्ण द्वैपायन महर्षि वेदव्यास जन्मस्थानम ट्रस्ट के पदाधिकारी,यूपी प्रोजेक्ट्स,पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।सभी आए हुए अतिथियों ने जन्म स्थल के लिए दान करने वाले किसानों को सम्मानित किया।अपने अतिथि भाषण में राज्य मंत्री ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार देश व प्रदेश आई हैं विकास की धारा बही हैं।विशेषकर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है।इस मौके पर कृष्ण द्वैपायन महर्षि वेदव्यास जन्मस्थानम ट्रस्ट के संरक्षक रामहित कश्यप,संतोष गुप्ता,जगराम सिंह,अंकित बासु,जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद,मनोज कुमार मौर्या,मृत्युंजय कुमार,सूरज कबीर,मनीष,अजय,कुलदीप,विनोद,दिनेश,संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।