सहारनपुर में दो दिन पहले चलती ट्रेन में हुए 2 साल के बच्ची के अपहरण के मामले को जीआरपी पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मासूम बच्ची के अपहरण के आरोप में बच्ची की दादी और दादी की बहन को गिरफ्तार किया है. दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने बुर्का पहनकर इस इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले को स्टेशन पर लगे कैमरे की मदद से सुलझाया है. जांच में सामने आया है कि पिता ने पत्नी को तलाक देने के लिए बच्ची का अपहरण कराया था. ट्रेन में हुए दो साल की बच्ची के अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. दो दिन पहले पंजाब के मलेरकोटला निवासी हारुण खान और उनकी पत्नी नेहा खातून ने सहारनपुर जीआरपी में एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि दो अज्ञात महिलाओं ने उनकी 2 साल की बेटी का चलती ट्रेन से अपहरण कर लिया है.
दंपति उत्तर प्रदेश के धामपुर से पंजाब वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बुर्का पहनी दो महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया था. चलती ट्रेन से मासूम के अपहरण की सूचना के बाद रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तुरंत स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि बुर्का पहने दो महिलाएं मासूम बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए नजर आ रही हैं. CCTV फुटेज के सामने आने के बाद जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया.