आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नवंबर से 19 नवंबर तक एयर इंडिया की फ्लाईट्स का बायकाट कर सफर न करने की चेतावनी दी है। यह दूसरी बार है कि पन्नू ने एयर इंडिया की फ्लाइट का बायकाट करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपने वीडियो को वायरल किया है। पन्नू ने कहा कि वर्ष 1984 की घटना के चालीस वर्ष पूरे हो रहे है, इस घटना का दुनिया भर में विरोध किया जाना चाहिए। पन्नू ने 1984 दंगों का बदला लेने का भी आह्वान किया है।
पन्नू ने सिख फाॅर जस्टिस के अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अलग अलग एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों और पुलों पर भी खालिस्तान के नारे लिखवाए थे। भारत सरकार पन्नू को आतंकी घोषित कर चुकी है और अलग अलग धाराओं के तहत विभिन्न आपराधिक मामले भी भारत सरकार की ओर से पन्नू के खिलाफ दर्ज करवाए गए हैं। हाल ही में अमेरिका में पन्नू के खिलाफ भारतीय एजेंसियों की ओर से कार्रवाई किए जाने का शोर मचाया जा रहा है। सरकार की ओर से अमृतसर में स्थित पन्नू की जायदाद भी कब्जे में ली हुई है।