“रिम्स हॉस्टल से डॉक्टर-प्रेमिका ने लगाई छलांग, सुसाइड मिस्ट्री में उलझी पुलिस

 

झारखंड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में उस समय हड़कंप मच गया, जिस समय रिम्स अस्पताल के हॉस्टल नंबर चार की तीसरी मंजिल से एक डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका के साथ छलांग लगा दी. डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि प्रेमिका गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. तीसरी मंजिल से कूदकर मरने वाले डॉक्टर की पहचान पीजी द्वितीय वर्ष के छात्र डॉक्टर आकाश भेंगरा के तौर हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती की पहचान पल्लवी के तौर पर हुई है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात एक डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका के साथ तीसरी मंजिल से कूदकर साथ आत्महत्या करने की कोशिश की है.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था, जिससे परेशान होकर दोनों ने छलांग लगाई है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद डॉक्टर आकाश भेंगरा की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पल्लवी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही देर रात जूनियर डॉक्टर्स की भीड़ ट्रामा सेंटर के बाहर जुट गई. घटना की जानकारी होते ही बरियातू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस इस आत्महत्या के लेकर कई सवालों के जवाब तलाश रही है. पुलिस डॉ आकाश भेंगरा और पल्लवी के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है. डॉ आकाश रिम्स के ही छात्र है. हालांकि, युवती पल्लवी का रिम्स अस्पताल से जुड़ाव नहीं है. वह रिम्स की नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.