उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शाहपुर थाना क्षेत्र में एक लड़के पर दो नाबालिग लड़कियों का दिल आ गया. तीनों ही घर से फरार हो गए. लड़का और दोनों लड़कियां 12वीं में पढ़ते हैं. एक लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस की टीम ने बिहार के गोपालगंज से तीनों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, शाहपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले लड़के का वहीं की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की जब भी अपने प्रेमी से मिलने के लिए आती तो साथ में पढ़ने वाली एक सहेली को भी लाती थी. मुलाकात के दौरान लड़की की सहेली का दिल भी उसके प्रेमी पर आ गया. उसने अपने दिल की बात अपनी सहेली को बताई.
ऐसे में दोनों लड़कियों ने साथ में एक ही लड़के के साथ रहने का फैसला कर लिया और तीनों फरार हो गए. एक लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी बेटी दूध लेने के लिए घर से 15 अक्टूबर को निकली थी, अब तक वापस नहीं आई. हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं नहीं पता नहीं चला. एक बात जरूर पता चली है कि मोहल्ले की रहने वाली उसकी एक सहेली भी गायब है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद लड़की का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया. मोहल्ले की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया तो एक फुटेज में तीन लोग एक साथ जाते हुए दिखे. लड़की अपनी सहेली व एक किशोर के साथ जाते हुए दिख रहे हैं. फुटेज में लड़की की मां ने अपनी बेटी को पहचानने की पुष्टि की. सर्विलांस पर लड़की के मोबाइल का लोकेशन लखनऊ में मिला.
ऐसे में पुलिस उनकी तलाश में लखनऊ पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले. जब लोकेशन दोबारा ट्रेस करने की कोशिश की गई तो पता चला कि वे लोग बिहार चले गए हैं. ऐसे में शाहपुर पुलिस उनके लोकेशन पर पहुंची तो तीनों मिल गए. उन लोगों ने बताया कि हम लोगों का प्रेम करीब तीन साल पुराना है. हम लोग साथ जीना और साथ मरना चाहते हैं. समाज को यह स्वीकार नहीं था. इस नाते हम लोगों ने यह कदम उठाया. किशोर ने बताया कि पहले हम लोग लखनऊ गए. लखनऊ में ठिकाने की तलाश करने लगे, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. एक होटल में गए तो वह आधार कार्ड मांगने लगा. लड़के ने पुलिस को बताया ऐसे में हम लोगों ने सोचा यदि आधार कार्ड देंगे तो पुलिस पहुंचेगी तो हमारी पहचान हो जाएगी, इसलिए हम लोगों ने कमरा नहीं लिया. फिर हम लोग लखनऊ रेलवे स्टेशन पर आ गए.
बिहार जाने वाली ट्रेन पर बैठकर छपरा आ गए. छपरा रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने पर भी जब कोई कमरा नहीं मिला तो हम लोग गोपालगंज के हथुआ जाने वाली बस पर बैठ गए. बस में एक व्यक्ति पास की सीट पर बैठा हुआ मिला. हम लोगों ने उसे अपनी परेशानी बताते हुए मदद मांगी. उसने कहा कि आप लोगों की उम्र कम है, इस नाते कहीं भी कमरा नहीं मिलेगा. आप लोगों के रुकने के लिए मैं अपनी बहन के वहां व्यवस्था कर देता हूं. उसके बाद हम तीनों उस व्यक्ति के साथ उसकी बहन के वहां चले गए और यहीं रह रहे थे. पुलिस को उन लोगों ने बताया कि हम साथ रहना चाहते हैं. छात्राओं ने बताया कि हम दोनों सहेलियां हैं. एक ही प्रेमी के साथ रहने में हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है.
हम लोग आपसी सामंजस्य से एक ही प्रेमी के साथ रह लेंगे. प्रेमी को भी कोई दिक्कत नहीं है. अभी हम लोग नाबालिग जरूर हैं, लेकिन दो साल बाद बालिग हो जाएंगे, तब हमें साथ रहने से कोई नहीं रोक पाएगा. पुलिस उनकी बातें सुनकर हतप्रभ रह गई. पुलिस तीनों को अपने साथ लेकर गोरखपुर आ गई. इस सम्बंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि किशोरी की मां ने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनकी बेटी को ढूंढ निकला. दोनों लड़कियों को उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा और जो किशोर प्रेमी है, उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.