हरियाणा/हिसार (गरिमा) : समाजसेवी सनातन धर्म से जुड़े एवं बेसारा गोवंश की सुरक्षा के लिए प्रयासरत युवा कांग्रेस नेता हरीश वर्मा ने पत्रकारों से रूबरु होते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने तुगलक की फरमान बंद करें तथा अपने जो लोक लुभाने वादे किए उन्हें पूरा करें। हरीश वर्मा ने कहा कि किसानों की पराली जलाने को लेकर मुकदमे दर्ज करवाना व एमएसपी पर खरीद न होना यह दर्शाता है कि जुमले की सरकार किसान विरोधी है तथा आए दिन किसानों को तंग करने के सिवाय कोई काम नहीं कर रही। भाजपा द्वार खाद् की कालाबाजारी कर किसानों को परेशान किया जा रहे तथा खाद के लिए लंबी लाइन लगी हुई है और पुलिस के पहरे में खाद बट रही है ।आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रही है , सरेआम अपराधी गोलियां चलाते हैं । सरकार का उनका कोई भय नहीं हैं तथा नशा सरेआम बिक रहा है। वर्मा ने कहा कि अगर किसानों की पराली जलाने पर अगर मुकदमे दर्ज होते हैं तो सबसे पहले पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री पर मुकदमे दर्ज हो तथा पटाखे बनाने वाले पर मुकदमा दर्ज करें सरकार । किसान पराली को लेकर कहां जाए ,कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी तथा किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे यह सरकार तुरंत वापिस ले। आज सरकार को बने हुए चंद दिन हुए हैं। और सरकार डोमिसाइल को खत्म कर दिया है कई पटवारी पर बॉन्ड को लेकर बात आती है। और मुख्यमंत्री बताएं कि हमें हरियाणा ने जो घोषणा की थी लाडली योजना उसका क्या हुआ। और सरकार बेची हुए भर्तियों की वाह वाही लूटने में लगी हुई है और अपने किए हुए जनता से वादे भूल गई है। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नौकरियां बिक रही और मेरिट को खत्म किया जा रहा है ,क्या सरकार उप कुलपति की जांच करवाएगी। हरीश वर्मा ने कहा कि सरकार अपने अहंकार में डूबी हुई है तथा हर रोज जनता को परेशान कर रही है उनके मंत्री काम करवाने के बजाय कर्मचारियों को निलंबित करने में लगे हुए हैं तथा ड्रामेबाजी के सवाई कुछ नहीं कर रहे है ।मुख्यमंत्री को किसानों से बातचीत करनी चाहिए ।आज ममंडियों में धान की खरीद नहीं हो रही है, किसान खून के आंसू रो रहा है लेकिन गूंगी बहरी सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों की हितैषी रही है तथा कांग्रेस किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और भाजपा सरकार में अफसरशाही बेलगाम है अब लोग भाजपा की सरकार बनाकर पछता रहे है।