दरिंदों का कहर, 4 साल की मासूम का अपहरण और हवस का शिकार

 

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक, बच्ची को रात में घर से अपहरण किया गया. अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. परिजनों को बच्ची गांव के बाहर एक तालाब के पास पड़ी मिली. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है. मामला सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव का है. जहां 4 वर्षीय पीड़ित मासूम के परिजनों ने बताया कि बीती रात बच्ची अपने मां के साथ बिस्तर पर सो रही थी. जल्दी सुबह करीब 3 बजे जब पीड़ित के पिता फजर की नमाज पढ़ने के लिए उठे तो, उन्होंने बच्ची को बिस्तर पर नहीं पाया. बच्ची की मां ने बच्ची को शौच के लिए उठकर जाने की बात कहकर घर में ही खोजने लगी.

परिजन घर के साथ-साथ उसे आसपास भी खोजने लगे. जब उसका पता नहीं चला तो, उन्होंने गांव के बाहर जाकर बच्ची को तेज-तेज आवाज से पुकारने लगे. मासूम पीड़ित के पिता ने बताया कि गांव के बाहर स्थित एक तालाब के पास जब वह आवाज लगा रहे थे. अचानक उनको बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वह बच्ची के नजदीक पहुंचे तो बच्ची को देखकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उनकी मासूम बेटी पूरी तरह खून में लतपत पड़ी थी, उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उसके साथ गलत काम किया था. उन्होंने बताया कि वो बच्ची को उठाकर जल्दी से घर लाए और स्थानीय चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख, माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

पीड़ित मासूम का इलाज माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना को लेकर पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने किसी को ऐसा करते देखा नहीं है तो कैसे बताएं कि यह घटना किसने की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में इटवा थाने में सूचना और अज्ञात के खिलाफ लिखित दे दी गई है. पीड़ित मासूम के पिता ने कहा कि अभी बच्ची कुछ भी नहीं बता पा रही है. जब उसकी स्थिति बेहतर हो जाएगी तो वह जो कुछ भी बताएगी वह पुलिस को बताएंगे. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि आज सुबह इटवा थाना क्षेत्र के केवटली गांव से एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां पीड़िता की हालत ठीक है. उन्होंने कहा कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.