कमिश्नर की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न 

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा।आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण करते हुए तथा शिकायतकर्ता से संम्पर्क करते हुए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के किया जाए, असंतुष्ट फीड बैंक प्राप्त नहीं होने पाये। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में भी गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद की रैंकिग में भी सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी नवम्बर माह में धान खरीद शुरू होने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन अधिक से अधिक कराये जाने हेतु एक सप्ताह का अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नहरों की शिल्ट सफाई का कार्य गुणवत्ता के साथ कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। जनपद चित्रकूट में शिल्ट सफाई का कार्य संचालित है तथा जनपद बाँदा में दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने सभी गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने तथा पर्याप्त भूसा आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये एवं हरे चारे हेतु चारागाहों की भूमि का सत्यापन कराकर हरा चारे उगाने की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सहभागिता योजना में दिये गये गौवंशों का समय से भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने सद्धक तथा सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नई सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए तथा सभी सड़कों को गड्‌ढा मुक्त करते हुए मरम्मत का कार्य भी शत्प्रतिशत रूप से सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को सेतुओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किये जाने तथा चित्रकूट में सेतुओं के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सहकारी समितियों में किये जाने के निर्देश दिये तथा जिला सहकारी बैंको से ऋण वितरण वसूली की समीक्षा करते हुए वसूली में वृद्धि लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन बढायें जाने तथा योजना का प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानों की ई-केवाईसी किया जाना अवशेष रह गये हैं, उनको शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों का गठन कराकर तथा जेएनआरएलएम में समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज किये जाने के सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों से अवशेष समूहों को लिंकेज कराये जाने के निर्देश दिये तथा बीसी सखी योजना में हमीरपुर व बाँदा में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। आयुक्त ने जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जिन गाँवों में कनेक्शन दिये गये हैं, उन गाँवों में नियमित रूप से जलापूर्ति निश्चित रूप से समय के अनुसार करायी जाए तथा सभी अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने खोदी गयी सभी सड़कों को तत्काल गुणवत्तायुक्त मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में समस्त बेसिक शिक्षा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्रों की उपस्थित में वृद्धि लायी जाए तथा नवम्बर माह में निपुण परीक्षा बेहतर रूप से आयोजित की जाए।उन्होंने 15 वें वित्त आयोग एवं 5वें राज्य वित्त आयोग कार्य की समीक्षा करते हुए जनपद चित्रकूट में कार्यों में तेज गति से प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एसवीएम जी फेस-2 में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कार्य में हमीरपुर एवं बाँदा में कार्यों को तेज गति से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चित्रकूट जनपद में अवशेष आरआरसी केन्द्रों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गरीब पात्र लोगों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए किसानों को समय से बीज वितरण कराये जाने, फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार व किसानों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी बैंकों एवं ब्लॉक स्तर से प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी बाँदा श्री नगेन्द्र प्रताप, जिलाधिकारी चित्रकूट श्री शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर श्री घनश्याम, जिलाधिकारी महोबा, अपर आयुक्त प्रशासन श्री अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री यशवंत कुमार सिंह सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के उपरान्त आयुक्त ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा स्पॉन्सरशिप योजना के अन्तर्गत जिन बच्चों के अभिभावकों की कोचिड के दौरान मृत्यु हो गयी थी, उनके 04 बच्चों कमशः राजनंदनी बिजली खेडा बाँदा, किरन आर्यकन्या इण्टर कॉलेज, अविनाश एवं काव्या को पुरस्कार देते हुए प्रोत्साहित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.